जौनपुर, जनवरी 1 -- जौनपुर/नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के दो अलग अलग स्थानों पर बुधवार को प्रतिबंधित चाइनीज मंझे की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए। हालांकि दोनों खतरे से बाहर हैं। घटनाएं बक्शा थाना क्षेत्र के सलारपुर नौपेड़वा और गौराबादशाहपुर के धर्मापुर इलाके में हुईं। बक्शा थाना क्षेत्र के सलारपुर नौपेड़वा लकड़मंडी बाजार में बुधवार की शाम प्रतिबंधित चाइनीज मंझे से चाय विक्रेता का होठ कट गया। गले में बंधे मफलर की वजह से गर्दन बाल बाल बच गया। लकड़मंडी बाजार में चाय विक्रेता जियालाल गौड़ चाय पान की दुकान चलाते हैं। जियालाल दुकान से थोड़ी दूर आर्डर पर चाय देने के लिए गये थे। वापस आते समय प्रतिबंधित मंझे से की चपेट में आ गए जिससे उनके होंठ कट गया जबकि गले में मफलर होने के कारण गला सुरक्षित बच गया। बाजारवासी डॉ. विजय गोंड, महाजन यादव, संदीप वि...