नई दिल्ली, मई 13 -- Momos Paratha Recipe: अगर आप चाइनीज फूड खाने को शौकीन है लेकिन रोज-रोज मोमोज, चिली पोटैटो जैसी चीजें खाकर बोर हो चुके हैं तो अब ट्राई करें मोमोज पराठा। यह पराठा नॉर्मल पराठे से थोड़ा अलग और खाने में बेहद टेस्टी है। इस पराठे की खासियत यह है कि यह हेल्दी होने के साथ झटपट बनकर भी तैयार हो जाता है। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को खाने में बेहद अच्छा लगता है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी मोमोज पराठा रेसिपी।मोमोज पराठा रेसिपी बनाने के लिए सामग्री -1 कप मैदा -1 कप गेहूं का आटा -1 कप बारीक कटी गोभी -1/2 कप बारीक कटी गाजर -1/4 कप बारीक कटी प्याज -2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई -1 छोटी चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट -1 छोटी चम्मच सोया सॉस -1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर -नमक स्वादानुसार -2 बड़े चम्मच तेल ...