जहानाबाद, जुलाई 26 -- जर्जर तार रहने के कारण टूटने की रहती हैं आशंका स्वतंत्रता सेनानी पुस्तकालय के पास झुका है 11 केवी के तार कुर्था, निज संवाददाता। विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण कुर्था क्षेत्र के विभिन्न गावों में किसान ट्रांसफार्मर से पंपिंग सेट तक चाइनीज तार का उपयोग कर रहे हैं। उक्त तार के उपयोग के कारण अक्सर क्षेत्र में दुर्घटना घट रही है। साथ ही हाई टेंशन वायर कुर्था के विभिन्न रिहाएसी इलाकों से गुजर रहे हैं जिनके कर हमेशा दुर्घटना की समस्या बनी रह रही है। न्यू मुबारकपुर, राणा नगर, कुर्था पीएचईडी के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानी पुस्तकालय के पास पोल और तार दोनों जर्ज़र हो गए हैं। उक्त क्षेत्र में बिजली के तार छत से काफ़ी नजदीक हैं जिसमें 11केवी के विद्युत प्रवाहित होते रहता है जिसके करण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। उक्त क्षेत्र स...