नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अगर मोमोज का नाम सुनते ही आपके मुंह में भी पानी भर जाता है तो आज आपको मोमोज की यह नई रेसिपी जरूर पसंद आने वाली है। चटपटी तीखी लाल चटनी और मेयोनीज के साथ परोसे गए क्रिस्पी चीज कॉर्न मोमोज आपका दिन खास बना सकते हैं। मोमोज की इस रेसिपी को आप दोस्तों के साथ की जाने वाली शाम की स्नेक्स पार्टी में भी सर्व कर सकते हैं। क्रिस्पी चीज कॉर्न मोमोज की सॉफ्टनेस और चीज और कॉर्न की क्रीमी मीठी फिलिंग स्वाद का जबरदस्त मेल है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाएं जाते हैं टेस्टी और क्रिस्पी चीज कॉर्न मोमोज।क्रिस्पी चीज कॉर्न मोमोज बनाने के लिए सामग्रीममोज की शीट तैयार करने के लिए- -1 कप मैदा -नमक स्वादानुसार -1 चम्मच तेल -पानी जरूरत अनुसारमोमोज की फिलिंग के लिए- -½ कप (उबला हुआ) स्वीट कॉर्न -½ कप (कद्दूकस किया हुआ) मोजरेला...