गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर जालसाजी से ठगी की गई रकम को म्यूल (फर्जी) खातों में मंगाकर डिजिटल करेंसी में परिवर्तित कर हवाला चैनलों के माध्यम से विदेश भेजने वाले गिरोह का स्थानीय स्तर पर सरगना शैलेश चौधरी था, जो चीन में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर काम करता था। चाइना में बैठा सरगना यूके के कोड नंबर ( 44) से शैलेश के माध्यम से गिरोह को निर्देश देता था। साइबर थाने की टीम गिरोह से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाने में लगी है। पुलिस जांच में सामने आया कि पांच आरोपितों के इस गिरोह का मुखिया शैलेश चौधरी था। वह अपने साथियों के नाम पर या उनके माध्यम से म्यूल बैंक अकाउंट खुलवाता था। इन खातों में साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि मंगाई जाती थी, जिसे बैंक या एटीएम के जरिए नकद निकालकर अपने सहयोगियों के माध्यम से यूएसडीटी (टीआरसी-20 टोक...