प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 20 -- यूपी में मेरठ पुलिस ने लग्जरी कारों में जीपीएस लगाकर जासूसी करते हुए घर या पार्किंग तक पहुंचने और चाइना के डिवाइस पैड की मदद से कार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चार बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए छह गाड़ियां और चाइना वाला डिवाइस पैड बरामद किया है। गिरोह के कुछ सदस्यों को दो माह में पुलिस पकड़ चुकी है। दिल्ली-एनसीआर से वाहनों की चोरी कर यह गिरोह पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आसाम, बिहार, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू कश्मीर में सप्लाई कर देता था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि स्वॉट टीम और नौचंदी पुलिस ने आरोपियों को नौचंदी ग्राउंड के पास शुक्रवार देररात पकड़ा। बताया दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय है, जो हाईटेक है। ये हुए गिरफ्तार बिलाल...