बिहारशरीफ, मई 31 -- चाइना का 'स्विंग स्टार झूला बनने लगा नालंदा के कन्हैयागंज में पूरी तरह ऑटोमेटिक झूले में 30 लोगों के बैठने की है क्षमता बहुत ही रोमांचक और तारों के बीच हवा में झूलने का कराता है अहसास मानव बल की नहीं पड़ती है जरूरत, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से होता है संचालन फोटो झूला : नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के कन्हैयागंज में शुक्रवार को स्विंग स्टार झूले का ट्रायल करते पिंटू विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा व अन्य। बिहारशरीफ, का.प्र./ए.सं./रामाशंकर/प्रशांत विभिन्न तरह के झूले बनाने के लिए पूरे देश में मशहूर नालंदा जिले के एकंगरसराय के कन्हैयागंज के हुनरमंद कारीगर कमाल कर रहे हैं। चाइना में बनने वाला 'स्विंग झूला अब खुद बनाने लगे हैं। अच्छी बात यह कि दो ट्रायल सफल रहा है। अंतिम बाधा पार करते ही भारत के खरीदारों को पू...