मुजफ्फर नगर, जून 20 -- शरीर को निरोगी बनाने के लिए योग के प्रति बढ़ती दिलचस्पी और जरूरत ने विदेशों तक भारत को विशेष पहचान दी है। योग से शरीर की बीमारियां मिटाने के लिए भारतीय भी विदेशों तक कक्षाएं संचालित कर भारत का नाम योग में और ऊंचा कर रहे हैं। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जिला मुजफ्फरनगर भी किसी से पीछे नहीं हैं, यहां के योग शिक्षक विपिन पाल ने चाइना से लेकर दुबई तक के लोगों को अपने साथ जोड़कर योग पर लगा दिया है। भारत के योग शिक्षक के प्रति विदेशों में बढ़ी विशेषता के चलते अब विपिन पाल चाइना और दुबई के लोगों के अंदर की बीमारियों को योग क्रियाओं से दूर कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर सिटी के रामपुरी निवासी 41 वर्षीय विपिन पाल ने चाइना और दुबई में योग की कक्षाएं संचालित भारत प्रधानमंत्री के उद्देश्य को विदेशी लोगों तक पहुंचाने के साथ मुजफ्फरन...