देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर,प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) एएस कॉलेज इकाई द्वारा गुरुवार को चांसलर पोर्टल खोलने की मांग को लेकर एएस कॉलेज देवघर में तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया गया। सुबह से ही अभाविप के कार्यकर्ता एएस कॉलेज गेट पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए प्रवेश द्वार को बंद कर दिया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई बार कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से आग्रह करने के बावजूद भी चांसलर पोर्टल नहीं खोला गया। जिसके कारण विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से छात्रों का नुकसान हो रहा है और समय पर नामांकन व परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। सभी ने एक सुर में यह मांग किया कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर अभाविप ...