रांची, नवम्बर 19 -- कर्रा, प्रतिनिधि। घूनसुली पंचायत के चांपी गांव में बुधवार को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच सरसों और मसूर बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर विशेष कैंप आयोजित हुआ, जिसका संचालन आत्मा कर्रा की प्रखंड तकनीकी प्रबंधक स्नेह लता तिग्गा ने किया। बीज वितरण ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी हर्षीकेश कुमार और पंचायत मुखिया बन्धना उरांव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। योजना का उद्देश्य तिलहन व दलहन फसलों की उन्नत खेती को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में कशवी ट्रस्ट के अमित कुमार, कृषक मित्र लालचंद प्रधान, बुधवा महतो, जिता उरांव समेत कई किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...