रांची, मई 7 -- कर्रा, प्रतिनिधि। खूंटी एसडीएम के निर्देशानुसार बुधवार को जरियागढ़ थाना में चांपी गांव के विवादित धार्मिक स्थल को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कर्रा सीओ वंदना भारती एवं बीडीओ स्मिता नगेशिया मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। विवाद को लेकर 3 मई को दोनों पक्षों को एसडीएम कोर्ट खूंटी बुलाया गया था। 5 मई को अंचल कर्मियों एवं अमीन की टीम चांपी गांव पहुंची थी, लेकिन दो पक्षों के विरोध के कारण विवादित स्थल की मापी नहीं हो सकी। इसी मुद्दे को सुलझाने के लिए थाना में बैठक की गई। बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी, लेकिन दोनों की राय एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत रही। हालांकि, प्रशासन की ओर से समाधान की कोशिशें लगातार जारी हैं। गुरुवार को उडिकेल पंचायत के मुखिया क्षत्री हेमरोम के नेतृत्व में दोनों पक्षों की एक और बैठक च...