गया, दिसम्बर 31 -- शेरघाटी थाने के चांपी हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने शेरघाटी में कैंडल मार्च निकाला। प्रखंड कार्यालय के पास से निकाला गया यह मार्च शेरघाटी थाना तक गया। मार्च में शामिल लोगों ने चांपी कांड का शीघ्र उद्भेदन कर इसके आरोपितों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की। बता दें कि चांपी गांव में गत 25 दिसंबर की रात महिला वार्ड सदस्या केसरी देवी और उनके पति प्रदीप यादव की एक साथ गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। दोनों एक साथ खलिहान में सोए थे। कैंडल मार्च का नेतृत्व राजद के पूर्व नेता भगत यादव कर रहे थे। साथ में मुखिया पप्पू पासवान और मुमताज अंसारी आदि भी थे। पुलिस ने बताया है कि चांपी कांड को लेकर बारीकी से छानबीन की जा रही है। जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, जिनका सत्यापन किया जा र...