किशनगंज, सितम्बर 25 -- राज्यसभा सांसद संजय यादव को लेकर लालू यादव के परिवार में घमासान मचा है। तेजप्रताप और रोहिणी आचार्या ने मोर्चा खोल रखा है। अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव पर तीखा वार किया है। उन्होंने संजय यादव का नाम लिए बगैर कहा है कि एक हरियाणा से आया हुआ व्यक्ति बिहार से राज्यसभा का एमपी बना गया तो पेट में दर्द नहीं हुआ। मेरे हैदराबाद से आने पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ मौत ही बिहार और सीमांचल आने से रोक सकती है। सीमांचल न्याय यात्रा पर किशनगंज पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं हैदराबाद से आया तो सवाल पूछते हैं। हां, मैं हैदराबाद से आया, कोई चांद से नहीं आया। इसमें कोई बुरी बात नहीं है। जो यह कह रहे हैं वे जरा बताएं कि हरियाणा से आकर राज्यसभा का एमपी बन गया वह क्या ...