बागपत, फरवरी 18 -- अमीनगर सराय रोड पर इरफ़ान पहलवान के आवास पर आयोजित बैठक में चांद मौहम्मद को देशखाप सदर चौधरी बनाया गया। बैठक में बच्चों, युवाओं को बुरी संगतों से बचाकर उन्हें शिक्षित करने की अपील की गई। इस मौके पर चौधरी नसीबूदीन, चौधरी शमीम, चौधरी फिजू, चौधरी जुम्मा, चौधरी इक़बाल, चौधरी बिल्लू, चौधरी हाजी रशीद आदि चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...