भभुआ, अगस्त 16 -- सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के पास किया गया ध्वजारोहण तिरंगा फहराए जाने के साथ राष्ट्रीय गीत गायन का किया गया आयोजन (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शान से तिरंगा फहराया गया। प्रखंड के विद्यालयों से लेकर सरकारी कार्यालय, पंचायत सरकार कार्यालय भवन, प्रखंड स्तरीय राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सबसे पहले चांद चौक स्थित स्वतंत्रता सेनानी डॉ. केदार नाथ की प्रतिमा के पास ग्राम भारती स्कूल के निदेशक राधेश्याम सिंह ने ध्वजारोहण किया, जहां गोपाल सिंह, भुआल मिश्र, श्रीराम सिंह सहित दर्जनों लोगों ने शामिल होकर जन-गण मन गाकर श्रद्धा अनवत हुए। उसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख चंदन सिंह ने ध्वजारोहण किया, जिसमें पंचायती राज के जनप्रतिनिधि से लेकर बीडीओ म...