भभुआ, जुलाई 6 -- पेज चार की खबर व फोटो नम्बर व कैप्शन चांद में ताजिया जुलूश निकाल खेल प्रर्दशन किया गया चांद,एक संवाददाता। मुहर्रम पर चांद में अखाडे़दार रब्बुल मियां के नेतृत्व में रविवार को ताजिया के जुलूश निकाली गयी। ताजिया भ्रमण करते हुए चांद चौक पर पहुंची,जहां युवा खिलाड़ियो ने डंडा भाजने का करतब करते हुए प्रर्दशन किया। ताजिया जुलूश में युवाओ ने खेल प्रर्दशन किया। चांद में 16ताजियादारो को प्रशासन द्वारा लाइसेंस निर्गत किया गया है। ताजिया जुलुश की सुरक्षा व्यवस्था में चांद के थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवान तैनात दिखे। फोटो परिचय 6-भभुआ-16-चांद चौक पर निकाले गए ताजिया जुलूश में प्रर्दशन करते युवा पेज चार के मुहर्रम खबर की फोटो नम्बर व कैप्शन फोटो परिचय 6-भभुआ-09-मुहर्रम पर शहर के कचहरी पथ में ...