भभुआ, मई 5 -- झुलसे तीनों व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार कर किया हायर सेंटर रेफर चांद के बसहा गांव व कोनहरा बधार में ठनका गिरने से झुलसे ग्रामीण (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। चांद थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुई झमाझम बारिश के बीच गिरे ठनका से दंपती सहित तीन लोग झुलस गए। झुलसे तीनों लोगों का सीएचसी के डॉ. मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। चांद थाना क्षेत्र के बसहा में ठनका गिरने से उदय पासवान की 18 वर्षीया बेटी ममता कुमारी झुलस गई। वह छत पर सूखाने के लिए डाले गए कपड़ों को लाने के लिए गई थी। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे अचेतावस्था में चांद सीएचसी लाया गया। उधर, कोनहरा गांव के बधार में ठनका गिरने से कोनहरा निवासी 50 वर्षीय रामलखन राम व उनकी पत्नी 45 वर्षीया गुड़िया देवी झुलस गईं। दोनों ...