भभुआ, जुलाई 20 -- पेज चार की खबर चांद में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर में दी गयी कानुन की जानकारी चांद,एक संवाददाता। प्रखंड के पंचायत भवन चांद में किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 पर रविवार को एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन्हें यौन शोषण तथा अन्य अपराधों से बचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता जावेद खान और पारा विधिक स्वयंसेवक (पीएलवी) सतेंद्र सिंह द्वारा किया गया। श्री खान और श्री सिंह ने प्रतिभागियों को दोनों अधिनियमों के महत्वपूर्ण प्रावधानों, बच्चों के अधिकारों, और यौन अपराधों की रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ...