भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। चंपानगर के कोशकी नाथ झा लेन स्थित व्यायाम कला केंद्र (वीकेके) के सौ वर्ष पूरे होने पर सोमवार को शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे टीएमबीयू के कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने कहा कि चांद मिसर महान विभूति थे। उन्होंने परिवार और समाज को जो कला दी है वह अद्वितीय है। मेरे साथ पूरे भारत के लिए यह गर्व का क्षण है कि आज भी पारंपरिक कलाएं यहां जीवित हैं। उनके नाम पर विवि में चेयर स्थापित करने का प्रयास होगा। इस केंद्र का और प्रचार-प्रसार होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक जे. चंद्रशेखर उर्फ चांद मिसर की प्रतिमा का अनावरण और दीप प्रज्जवलन कुलपति सहित विशिष्ट अतिथि बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलसचिव डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, अभिजीत भट्टाचार्य, वरिष्...