भभुआ, दिसम्बर 6 -- कुड्डी गांव में आरोपित के घर से 2 किलो 300 ग्राम गांजा किया बरामद शराब के नशे में हंगामा कर रहे आरोपित को रतवार गांव से किया गिरफ्तार (पेज तीन) भभुआ/चांद, हि.टी.। चांद और रतवार पुलिस ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर गांजा और शराब के साथ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शराब के नशे में हंगामा मचा रहे आरोपित को भी धर दबोचा है। चांद पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कुड्डी गांव के बजरंगी बिंद के घर शुक्रवार रात में छापेमारी की। तलाशी के दौरान उसके घर से 2 किलो 300 ग्राम गांजा और 3.02 लीटर ब्लू लाइम अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से बजरंगी बिंद को गिरफ्तार कर थाना लेकर पहुंची। ओडी इंचार्ज एसआई सुकन्या कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर गांजा व शराब की जब्ती सूची तैयार की गई है। गिरफ्तार आरोपित को न...