नई दिल्ली, मार्च 5 -- अमेरिका की प्राइवेट कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस का चंद्रयान ब्लू घोस्ट लैंडर दो मार्च को चांद की सतह पर उतरा। वहां से इसने चांद की सतह पर उगते सूरज की शानदार तस्वीरें भेजीं, जिसे फायरफ्लाई ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। आपको बता दें कि 'इंट्यूटिव मशीन्स' के अंतरिक्ष यान को भी बीते बुधवार को चंद्रमा की यात्रा के लिए प्रक्षेपित किया गया था। इस यान का लक्ष्य ड्रोन के साथ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर 'जेट-ब्लैक क्रेटर' के निकट पहुंचना है। चंद्रमा के इस हिस्से पर सूरज की रोशनी कभी नहीं पड़ती है। टेक्सास स्थित 'इंट्यूटिव मशीन्स' के अंतरिक्ष यान का नाम 'एथेना' है। यान को 'नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (नासा) के 'कैनेडी स्पेस सेंटर' से निजी अमेरिकी वांतरिक्ष (एयरोस्पेस) और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी 'स्पेसएक्स' ने प्...