रांची, अगस्त 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। इमारत ए शरिया के मुफ्ती अनवर कासमी ने बताया कि रविवार को सफर महीने की 29 तारीख थी। इस दिन रबीउल अव्वल महीने का चांद देश के कई हिस्सों में नजर आया, जिसकी तशदीक भी हो चुकी है। रबीउल अव्वल महीने की पहली तारीख सोमवार को होगी। वहीं, एदारा ए शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने बताया कि रविवार सफर महीने की 29 तारीख थी। लेकिन, रांची समेत राज्य के किसी भी हिस्से में रबीउल अव्वल यानी ईद मिलादुन नबी का चांद नजर नहीं आया। इस हिसाब से रबीउल अव्वल महीने की पहले तारीख मंगलवार को होगी। वहीं, छह सितंबर को ईद मिलादुन नबी मनाया जाएगा। मौके पर सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की ओर से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। महासचिव ने यह भी बताया कि देर रात तक अगर चांद की तश्दीक हो जाती है तो ईद मिलादुननबी की तिथि में फ...