बरेली, जून 25 -- मोहर्रम का आगाज होने वाला है। गुरुवार को चांद देखा जाएगा। ऐलान के बाद मोहर्रम शुरू हो जाएगा। शिया समाज में मोहर्रम को लेकर बैठके का दौर शुरू हो गया है।पैगंबरे मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की शहादत की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम में मातमी जुलूस निकलेंगे। इमामबाड़ों और घरों में फर्श-ए-अजा बिछा दी जाएगी। मजलिस-मातम का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि इस तरह यौमे आशूरा (10 वी मुहर्रम) 6 या 7 जुलाई को पड़ेगा। शिया समाज में मोहर्रम का चांद देखने के बाद महिला श्रृंगार को त्याग कर खुद को सोगवार (गम) में डूब जाती हैं। मोहर्रम की तैयारी मुस्लिम समुदाय के लोग एक हफ्ता पहले से कर रहे हैं। घरों में रंगाई-पुताई के अलावा इमामबाड़ों को तैयार किया जा रहा है। चांद दिखते ही इमामबा...