नवादा, जून 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। इस वर्ष मोहर्रम 27 जून शुक्रवार से शुरू हो सकता है। उम्मीद है कि गुरुवार को चांद दिख सकता है। चांद दिखने के बाद शुक्रवार से मुहर्रम की शुरुआत की उम्मीद है। गुरुवार को चांद नहीं दिख पाने पर 27 जून शुक्रवार को चांद दिखना पक्का है। इसके बाद 28 जून शनिवार से मुहर्रम की शुरुआत हो जाएगी। इस हिसाब से दस दिनों के बाद आशूरा 06 जुलाई को मनाया जाएगा। लेकिन, यह तारीख चांद दिखने के बाद ही तय होगी। नेशनल इस्लामिक फेस्टिवल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेजाम खां कल्लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि शनिवार को मुहर्रम की शुरुआत होती है तो दो मुहर्रम रविवार को मिर्जापुर सूर्य मंदिर के समीप स्थित तबर्रुखगाह से अकीदतमंद मिट्टी लाकर इमामबाड़ा पर रखेंगे। इसके साथ ही फातेहा शुरू हो जाएगा। पांच मुहर्रम...