बागपत, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन पर राखियों की खरीदारी को लेकर साध्वी प्राची के बुतुके बोल सामने आए हैं। बुधवार को बागपत पहुंचीं साध्वी प्राची ने राखी जिहाद को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने सनातन धर्म को मानने वाली महिलाओं से जेहादी राखियां न खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाजार में चांद सितारों वाली राखियां बिक रही हैं। सनातन धर्म को मानने वाली महिलाओं को ऐसी राखियां नहीं खरीदनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाजार में बिक रही कई राखियों को जिहादी बना रहे हैं। चांद-सितारे वाली ये राखियां बाजारों में बड़े पैमाने पर बेची जा रही हैं। कुछ लोग अब राखी जिहाद फैला रहे हैं। इस रक्षाबंधन पर राखियां खरीदते समय ध्यान रखें कि आप किससे राखियां खरीद रही हैं। चांद-सितारों वाली राखियां बिल्कुल न खरीदें। भले ही आप राखी के नाम पर अपने भाई को कलावा बांध दें। यह भी प...