रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड महाअभिषेक चर्च द्वारा तुपुदाना के चांद गांव में रविवार को प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। मुख्य प्रचारक संत फेरिस मसीह और संत रवि यिर्मयाह ने झारखंड की शांति, मजबूती और प्रेम के लिए प्रार्थना की। उन्होंने बाइबल के संदेशों को साझा करते हुए बताया, आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्मा है, और यही मसीह प्रभु हैं। मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी विशेष रूप से शामिल हुए। मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, ज्योति सिंह मथारू सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...