उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। जिले में सुहागिनों ने अखंड सुहाग और पति की दीर्घायु के लिए करवाचौथ निराजल व्रत रखा। सोलह शृंगार कर उन्होंने देर शाम चांद को साक्षी मान चलनी से पति परमेश्वर का दर्शन किया। उनके हाथ से जलग्रहण कर व्रत का पारण किया। इससे पहले सुहागिनों ने करवाचौथ की कथा सुनी और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। सुहागिन महिलाएं हफ्तेभर से करवाचौथ व्रत की तैयारी में जुटी थीं। करवा, चलनी, नया चावल, चूड़ा, लाई-गट्टा समेत पूजा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी की। शुक्रवार भोर में सुहागिनों ने निष्ठाभाव से निराजल व्रत का संकल्प लेकर अनुष्ठान शुरू किया। दिनभर सजने-संवरने का दौर चलता रहा। हाथों में मेहंदी रचवाई। ब्यूटी पॉर्लरों में मेकअप कराया। स्वादिष्ट पकवान बनाए। शाम को पूजा की थाली सजाई। सोलह शृंगार कर एक थाल में पकवान और दूसरे में करवा, च...