भभुआ, जुलाई 25 -- राधा-कृष्ण के झूला और मंदिर के गर्भगृह व बाहरी हिस्से की सजावट की मंदिर कमेटी के सदस्य श्रद्धालुओं की सुविधा का रख रहे हैं ख्याल (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। चांद चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्रावण मास को ले पांच दिवसीय झुलनोत्सव समारोह शुक्रवार से हुआ, जो नागपंचमी तक चलेगा। झुलनोत्सव समारोह शुरू होने के एक सप्ताह पहले से ही मंदिर कमेटी द्वारा साफ-सफाई की गई। रंग-रोगन किया गया। झालर-बत्ती लगाकर मंदिर के बाहरी हिस्से को फूल-पत्ती से सजाया गया है। गर्भगृह में जहां भगवान राधाकृष्ण का झूला पड़ने वाला है, उसे मंदिर के पुजारी पं बिहारी पांडेय द्वारा झूला से लेकर गर्भगृह के पूरे मंदिर को सजाया गया है, ताकि राधाकृष्ण की पहले दिन की होने वाली आरती की झांकी की झलक मथुरा वृन्दावन में होने वाली आरती तरह श्रद्धालुओं को दिखे। कमेटी द्व...