भभुआ, जुलाई 21 -- चांद। दूसरी सोमवारी को चांद प्रखंड के मंदिरों में महिला पुरुष श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह 5 बजे से ही शुरू कर दिए थे। महिला, पुरुष, युवक और युवतियां हाथ में अपने घरों से ही जल से भरा पात्र, फल-फूल, बेलपत्र, धतूरा के फल व फूल, अन्य पूजा सामग्री थाल में सजाकर मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूरे श्रद्धा से अर्पित कर आशीर्वाद लिया। मंदिरों में हर-हर महादेव की जयघोष होते रहे, जिससे इलाके में भक्ति का माहौल बना रहा। मंदिरों में यह सिलसिला दोपहर के 12:00 बजे तक चलता रहा। चांद के बुढ़वा महादेव मंदिर में तो बाजार, गांव और नौकरी-पेशा करने वाले परिवार के सदस्यों की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए दोपहर तक लगी रही। फोटो- 21 जुलाई भभुआ- 10 कैप्शन- सावन की दूसरी सोमवारी को चांद के बुढ़वा शिव मंदिर में पूजा करतीं महिलाएं। ...