बरेली, फरवरी 18 -- नवाबगंज, संवाददाता। 22 साल बाद परिजनों से मिले छोटन के जम्मू और दूसरे स्थानों पर रहने का राज उसके दत्तक पिता के जयपुर से वापस आने पर खुलेगा। पुलिस उसके जयपुर से आने का इंतजार कर रही है। मोहल्ला नई बस्ती का समीर अहमद 26 मई 2023 को पत्नी नाजरा बेटे शब्बू, छोटन, नईम व बेटी नेहा के साथ जम्मू कश्मीर में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने गए थे। जम्मू कश्मीर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म पर भारी भीड़ के कारण उनका नौ साल का बेटा छोटन उनसे बिछड़ गया था। अब 22 साल बाद वह उन्हें जयपुर में मिला। इस समय उसका बड़ा बेटा अरसलान नौ वर्ष का है और सबसे छोटा सुभान तीन माह का है। उसके वापस आने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जांच में पुलिस को पता चला है कि जम्मू में उसने एक सिख यहां मजदूरी की। पूरनपुर के राज मिस्त...