खगडि़या, मार्च 3 -- गोगरी, एक संवाददाता रविवार की शाम को चांद के दीदार के साथ ही रमजान शुरू हो गया। रहमत, बरकत का महीना माह-ए- रमजान शुरू हो गया है। ईशा की नमाज के बाद रविवार को देर रात से सभी मस्जिदों और घरों के अंदर तरावीह की नमाज का सिलसिला भी शुरू हो गया। गोगरी च्युसुफ के मौलाना मो. जहांगीर ने बताया कि रमजान में रोजा रखना सबसे महत्वपूर्ण है। इस महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ नहीं खाते-पीते हैं। इसके बाद पानी के साथ खजूर खाकर अपना रोजा खोलते हैं। इफ्तार के रूप में इस पवित्र समय की एक बड़ी दावत होती है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य और करीबी लोग शामिल होते हैं। रमजान ए माह के 30 दिनों को तीन हिस्सों में बांटा गया है। पहले 10 दिन रहमत, दूसरे 10 दिन बरकत और तीसरे यानी आखिरी 10 दिन मगफिरत के लिए होता है, जो ल...