जहानाबाद, मार्च 1 -- माहे रमजान इबादत, भाईचारे और इंसानियत की उत्तम मिसाल काको, निज संवाददाता चांद के दीदार के साथ ही रमज़ान का मुबारक महीना शुरू हो गया है। प्रखंड सहित ज़िला के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में विशेषकर इस्लामी माहौल की रौनकें नजर आ रही है। शनिवार से ही मस्जिदों में नमाज-ए-ईशा के बाद तरावीह का एहतमाम शुरू हो गया, जहां अकीदतमंद बड़ी तादाद में शिरकत कर रहे हैं। वहीं घरों में पवित्र कुरान की तिलावत का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, जिससे माहौल रूहानी बन गया है। रमजान का महीना सिर्फ भूखे-प्यासे रहने के लिए नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, संयम और इबादत के लिए होता है। रोजेदार दिनभर भूख-प्यास सहकर खुदा की इबादत करते हैं और इफ्तार के समय अल्लाह की दी हुई नेमतों के लिए शुक्र अदा करते है। रमजान की शुरुआत के साथ ही सेहरी और इफ्तार की तैयारियां जोरों ...