गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। माहे मुहर्रम का चांद गुरुवार 26 जून की शाम को देखा जाएगा। चांद के दीदार के साथ 27 या 28 जून से 1447 हिजरी का आगाज के साथ नया इस्लामी साल शुरू होगा। हिजरी सन का आगाज मुहर्रम महीने से होता है। यौमे आशूरा यानी दसवीं मुहर्रम 6 या 7 जुलाई को पड़ेगी। सब्जपोश हॉउस मस्जिद जाफरा बाजार के इमाम हाफिज रहमत अली निजामी ने बताया कि मुहर्रम की पहली तारीख को मुसलमानों के दूसरे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हजरत सैयदना उमर रदियल्लाहु अन्हु की शहादत हुई। मुहर्रम को इस्लामी इतिहास की सबसे दुखद घटना के लिए याद किया जाता है। इसी महीने में यजीद नाम के एक जालिम बादशाह ने पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद के नवासे हजरत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व उनके साथियों को कर्बला के मैदान में शहीद कर दिया था। दूसरी ओर मकतब इस्लामियात तुर...