सहारनपुर, जुलाई 29 -- देवबंद। देवबंद-मंगलौर रोड स्थित चांद कालोनी निवासियों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने कालोनी में नगर पालिका द्वारा विकास कार्य नहीं कराने पर नाराजगी जताते हुए विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्या के निराकरण कराने की मांग की। सभासद गुलफाम अंसारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में चांद कालोनी वासियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन करते वहीं परिसर में धरने पर बैठ गए। लोगों का आरोप था कि पिछले 20 सालों से कालोनी विकास कार्यों से अछूती है। कालोनी में न तो बिजली, न पानी और न ही सडक़ है। कालोनी में चारों ओर लंबी लंबी घास उग जाने तथा गंदगी व कीचड़ जमा रहने से सडक़ों पर जहरीले जीव जंतु घूमते रहते है। शिकायत के बावजूद भी...