बोकारो, मई 18 -- खेतको। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदो पंचायत के टोला भूलन खेतको के सिल्ली चौक के पास शनिवार अहले सुबह किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से लगभग 18 वर्षीय सुमित कुमार दास की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई। परिजनों के अनुसार सुमित व उसके पिता मनोज कुमार दास बजाज पल्सर बाइक संख्या जेएच10एसी-6909 से भूलन खेतको से जैनामोड़ जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और पिता सड़क किनारे बगल में जा गिरे। पुत्र को देखते ही चिल्लाने लगे और वहीं बेहोश हो गए। फिर अगल बगल के लोग जमा हो गए। और शव को कपड़ा से ढंक कर अन्य परिजनों को खबर किया गया। परिजन पहुंचे और शव को देखते ही चीख पड़े। मृतक चांदो में प्लस टू उवि में पढ़ाई करता था और इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दिया था। घर का बड़ा लड़का था। घ...