लखनऊ, अक्टूबर 31 -- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी, दिल्ली) में गुरुवार को सरोजनीनगर क्षेत्र के चांदे बाबा तालाब (गढ़ी चुनौटी) से संबंधित मामला सुना गया। सुनवाई के दौरान विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह स्वयं उपस्थित रहे और तालाब क्षेत्र के गरीब, दलित समुदाय के प्रभावित परिवारों की ओर से पक्ष रखा। डॉ सिंह ने न्यायाधिकरण के समक्ष यह आग्रह किया कि इस क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवारों को विस्थापित न किया जाए। बल्कि तालाब का पुनर्विकास, सौंदर्यीकरण और पर्यावरणीय सुधार जन-सहयोग और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। 25 लाख की विधायक निधि से होगा चांदे बाबा तालाब क्षेत्र का विकास विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण, पुनर्विकास और पौधरोपण के लिए विधायक निधि से Rs.25 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। यह प्रस्ताव न्यायालय के समक्ष प्रस्तु...