पूर्णिया, सितम्बर 8 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र।पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी व रजीगंज पंचायत में रविवार को जिला पार्षद राजीव सिंह ने लगभग 40 लाख 54 हजार रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि रानीपतरा चौक पर 7 लाख 97 हजार रुपये की लागत से मॉडल सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही रजीगंज गांव और फसिया गांव में भी क्रमशः 6 लाख 21 हजार रुपये की लागत से मॉडल सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार है। वहीं रजीगंज में पक्की सड़क और नाली का निर्माण 10 लाख 17 हजार रुपये की लागत से कराया गया है। रजीगंज महादलित टोला में 9 लाख 97 हजार रुपये की लागत से पक्की सड़क का निर्माण पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि क्षेत्र के किसी भी गांव, टोले और मोहल्ले में सड़क और शौचालय की समस्या न रहे। इस अवसर पर उपसरपंच मंटू ...