आगरा, मई 5 -- आगरा। कोतवाली क्षेत्र के चांदी व्यापारी की कारीगर ने लाखों की चांदी हड़प ली। आरोपित घर से गायब हो गया। व्यापारी का फोन नहीं उठा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच कर दी है। पीड़ित कृष्ण गोपाल सारस्वत ने पुलिस को बताया कि वह चांदी का कारोबारी है। वह आवास विकास निवासी चांदी कारीगर रवि कुमार से चांदी की पायल एवं पुरानी पायलों की मरम्मत कराता है। कारीगर को विभिन्न तारीखों में करीब 16 किलो ग्राम चांदी दी गई थी। टंच इत्यादि निकाल कर उस पर करीब आठ किलो ग्राम चांदी निकलती है। जिसकी बाजार कीमत करीब 85 हजार रुपये है। कारीगर रवि कुमार ने तय समय पर चांदी व उससे बने आभूषण नहीं लौटाए हैं। महनताना के लिए 50 हजार रुपये भी उस पर बकाया हैं। आरोपित ने फोन उठाना बंद कर दिया है। घर पर भी नहीं मिल रहा है। शिकायत पर पुलिस ने ...