मथुरा, जनवरी 16 -- थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान चांदी व्यवसाई के साथ की गयी लूट में वांछित आरोपी को शुकवार दोपहर को धौलीप्याऊ रोड रेलवे क्रासिंग के सीमप से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से लूटी चांदी में से बची 456 ग्राम चांदी व पांच हजार रुपये नकद बरामद कर चालान किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि पांच जनवरी की देर रात सोमवार जंक्शन स्टेशन के बाहर निकलते समय गांव गोपुरा, सादाबाद, हाथरस निवासी चांदी व्यवसायी योगेश कुमार से बलेनो सवार आगरा में तैनात दो पीएसी कर्मियों ने तीन साथियों के साथ मिलकर चांदी और नकदी लूटी थी। एसएसपी श्लोक कुमार ने जिले की सीमा सील कर सघन चेकिंग कराई। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे मालगोदाम रोड से रेलवे लाइन की ओर कच्चे मार्ग से लूट करने के आरोप में पीएसी जवान न...