मथुरा, दिसम्बर 30 -- फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के नेतृत्व में शहर के चांदी व्यवसायियों ने व्यापारी कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चांदी उद्योग के संरक्षण को नीतिगत समाधान की मांग की गयी है। व्यापारियों ने बताया कि पारंपरिक चांदी हस्तशिल्प और आभूषण उद्योग के समक्ष गंभीर संकट पैदा हो गया है। वर्तमान में चांदी की कीमतों में आई अप्रत्याशित और असामान्य तेजी ने इस कुटीर उद्योग की निरंतरता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। इसका समाधान भारत सरकार को करना चाहिए। फैडरेशन के मीडिया प्रभारी अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन में लिखा है कि चांदी के कच्चे माल की उपलब्धता और कीमतों को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान आयात शुल्क को 6 प्रतिशत से घटाकर तत्काल 2 प्रतिशत किया जाए। शुल्...