कटिहार, अक्टूबर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दीवाली पर मिठास में भी महंगाई की चुभन घुल गई है। चांदी की कीमत बढ़ने से चांदी वर्क वाली मिठाइयों के दामों में 50 से 150 रुपये प्रति किलो तक का इजाफा हो गया है। काजू कतली, काजू गुजिया, काजू पिस्ता रोल और काजू राजकमल जैसी मिठाइयां इस बार जेब पर भारी पड़ रही हैं। बीते वर्ष जो मिठाई 960 रुपये किलो मिल रही थी, वही अब 1095 रुपये किलो में बिक रही है। मंगल बाजार के मिठाई विक्रेता बताते हैं कि चांदी की जगह अब कृत्रिम वर्क और यहां तक कि सोने के वर्क का चलन भी तेजी से बढ़ा है। इस बार कुछ दुकानों पर सीमित मात्रा में गोल्ड वर्क काजू मिठाई भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी कीमत 7 हजार से लेकर 15 हजार रुपये प्रति किलो तक है। मिठाइयों में चांदी की जगह एल्युमीनियम का वर्क का धड़ल्ले से प्रयोग बाजार के जानकारों...