मथुरा, अगस्त 2 -- मथुरा। नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने हाइवे पर हुई चांदी लूट का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है। वहीं शत प्रतिशत चांदी वसूल कर किए सराहनीय कार्य के लिए पुलिस का सम्मान करने का ऐलान किया है। चैंबर के अध्यक्ष अध्यक्ष राजीव बृजवासी ने कहा कि पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट पर तत्काल कार्रवाई मात्र दो दिन में पूरे कांड का खुलासा कर दिया है। वहीं सर्राफा के बेटों को बंधक बनाने वाले डकैतों को पुलिस की आठ टीमों ने मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस ने इसमें लूटी गई शत प्रतिशत चांदी को भी बरामद करने में सफलता पाई है। इसके लिए पुलिस विभाग सराहना का पात्र है। इसके लिए नेशनल चैंबर पुलिस का सम्मान करेगा। इससे पूरे शहर का नागरिक गौरवांवित एवं सुरक्षित महसूस कर रहा है। निवर्तमान अध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा कि चैंबर हम...