बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- चांदी मोड़ पर मांगों को लेकर देंगे धरना शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी के चांदी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पिंटु चंद्रवंशी और रीना कुमारी चंद्रवंशी अपने समर्थकों के साथ चांदी मोड़ पर 13 से लेकर 15 सितंबर तक धरना देंगे। दोनों ने बताया कि चांदी पहाड़ पर लगने वाले सबरी मेले को राजकीय दर्जा देने की मांग को लेकर धरना दिया जायेगा। इसके अलावा सबरी धाम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, सबरी धाम को श्रीराम-सीता कॉरिडोर से जोड़ने आदि मांगें शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...