फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के सर्राफ बाजार में चांदी की किल्लत हो गई है। इस वजह से सर्राफ चांदी के आभूषणों की अग्रिम बुकिंग नहीं कर रहे हैं। आभूषण विक्रेताओं की मानें तो चांदी पर 20 हजार रुपये की ब्लैक चल रही है। चांदी की बढ़ती कीमतों से सर्राफ के साथ-साथ ग्राहक भी परेशान हैं। इससे आभूषण विक्रेता दीवाली के लिए भी गिफ्ट आइटम की बुकिंग नहीं ले पा रहे हैं। आम तौर पर सोने के भाव में ही बड़ा उछाल आता था, लेकिन चांदी के दाम तेजी से नहीं आती थी, लेकिन इस बार चांदी के दामों में बड़ा उछाल आ चुका है। शनिवार को चांदी का प्रति किलो भाव एक लाख 64 हजार 500 रुपये था। इसकी वजह चांदी की आपूर्ति में कमी बताई जा रही है। मांग ज्यादा और आपूर्ति कम होने से चांदी का भाव बढ़ रहा है। खरीदारों को तय दाम से ज्यादा पर 20 हजार रुपये देने पड़ ...