नई दिल्ली, जुलाई 23 -- भारतीय बाजार में चांदी ने ऐतिहासिक कारनामा किया है। आज, बुधवार 23 जुलाई 2024 को सुबह खुलते ही इसकी कीमत पहली बार Rs.1,18,000 प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गई। यह आंकड़ा Goodreturns के आधार पर है और घरेलू बाजार में अब तक की सबसे ऊंची कीमत मानी जा रही है।वैश्विक हवा और रुपये की कमजोरी का असर सीएनबीसी-टीवी 18 की खबर के मुताबिक भारत में चांदी की कीमतों पर दुनिया भर में चांदी के भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी का बड़ा असर होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी (स्पॉट) की कीमत थोड़ी गिरकर 0.3% घटकर $39.15 प्रति औंस हो गई है, लेकिन फिर भी यह पिछले 14 सालों के उच्चस्तर के करीब बनी हुई है। इसका कारण है कि निवेशक तनावपूर्ण व्यापार नीतियों और अनिश्चितता के बीच सोने-चांदी जैसी 'सुरक्षित पनाहगार' संपत्तियों ...