नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Gold Silver Price 12 September: सोने-चांदी के भाव में जारी उड़ान थमने का नाम नहीं ले रही। इस उछाल के पीछे अमेरिका कनेक्शन साफ नजर आ रहा है। आज यानी शुक्रवार, 12 सितंबर की सुबह MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली। चांदी ने तो अपना एक नया रिकॉर्ड ऊंचाई वाला स्तर छू लिया। यह सब अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते हुआ। सुबह लगभग 9:10 बजे, MCX पर अक्टूबर महीने के कांट्रैक्ट के लिए सोने के भाव में 0.46% की बढ़त के साथ Rs.1,09,485 प्रति 10 ग्राम पर सौदे हो रहे थे। वहीं, दिसंबर महीने की चांदी की कीमतें 0.91% चढ़कर Rs.1,28,095 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं, जबकि इससे पहले यह Rs.1,28,294 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छू चुकी थी। गौरतलब है कि सोना 9 सितंबर ...