नई दिल्ली, जून 9 -- भारत में चांदी ने 2025 में सभी कमोडिटीज को पीछे छोड़ दिया है। पिछले हफ्ते MCX पर इसकी कीमत Rs.1,06,138 प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। आज सर्राफा बाजारों में चांदी बिना जीएसटी 105290 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। निवेशकों और एक्सपर्ट्स की नजर अब इसी पर टिकी है। आइए समझें क्यों उड़ रही है चांदी? जानें 3 बड़े कारण... 1. सेफ-हेवन डिमांड: रूस-यूक्रेन जंग और ग्लोबल तनाव के बीच लोगों ने चांदी को "सुरक्षित निवेश" माना। 2. इंडस्ट्री का भूखा पेट: सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए चांदी की मांग आसमान छू रही है। 3. सप्लाई किल्लत: रूस (दुनिया के टॉप-10 सिल्वर प्रोड्यूसर्स में से एक) से सप्लाई रुकने का डर। पहले से ही दुनिया में पिछले 5 साल से चांदी की कमी चल रही थी। यह भी पढ़ें- ...