नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Gold Silver Price 14 July: गरीबों का सोना कही जाने वाली चांदी के भाव भी अब सातवें आसमान पर हैं। सर्राफा बाजारों में आज एक झटके में 3483 रुपये महंगी होकर चांदी ऑल टाइम हाई 113773 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। जबकि, एमसीएक्स पर 114800 के करीब ट्रेड कर रही थी। सोने के भाव भी अब 586 रुपये उछलकर 98097 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। आज 14 जुलाई सोमवार को जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोना जहां 101039 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है तो चांदी 117186 रुपये किलो बिक रही है। आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी 584 रुपये महंगा होकर 97705 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 100636 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है। ज्वेलरी के लिए जारी रेट्स की बात करें तो 22 कैरेट गोल्...