मेरठ, जुलाई 24 -- पिछले तीन-चार माह से चांदी की कीमत में आ रहा उछाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव हो रहा है। सोने की कीमत भी एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार चल रही है। चांदी की बढ़ती कीमत ने न सिर्फ व्यापारियों, बल्कि ग्राहकों की चमक फीकी कर दी है। चांदी की कीमत एक लाख 19 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है। एशिया की प्रमुख मेरठ सराफा मंडी के व्यापारियों की मानना तो उन्हें उम्मीद है कि चांदी की कीमत अगले कुछ समय में डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। इंडियन बुलियन ट्रेड कॉरपोरेशन निदेशक आशुतोष अग्रवाल का कहना है कि इस वर्ष में अभी तक चांदी की कीमत में 30 फीसदी तक उछल चुकी है। बाजार विश्लेषक आशुतोष अग्रवाल का मानना है कि अगले साल तक चांदी की कीमत दो लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छू सकती ...