गोरखपुर, अक्टूबर 31 -- अजय श्रीवास्तव गोरखपुर। धनतेरस के पहले जब चांदी 10 हजार रुपये अधिक देने पर नहीं मिल रही थी तो तमाम लोगों ने 2 से 2.25 लाख रुपये प्रति किलो की उम्मीद में खूब खरीदारी की। लेकिन अब मांग और आपूर्ति सामान्य होते ही मुनाफे की चाह में बैंकों की एफडी तक तोड़कर चांदी खरीदने वाले बुरे फंस गए हैं। धनतेरस को 13 दिन गुजरे हैं और चांदी की कीमत 35000 रुपये तक गिर गई है। ऐसे में तत्काल मुनाफे की चाह रखने वाले और नुकसान से बचने के लिए 5 से 10 हजार कम कीमत पर भी चांदी बेचने को तैयार दिख रहे हैं। खजांची चौराहे के पास रहने वाले दिनेश त्रिपाठी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। एक किलोग्राम चांदी 1.85 लाख रुपये में खरीदी थी। अब चांदी की गिरावट देख बेचने के लिए भटक रहे हैं। कहते हैं कि सोशल मीडिया पर साल के अंत तक दो से ढाई लाख रुपये तक चांद...